स्वतंत्र आवाज़
word map

बेदिल के म‍कबरे की पेंटिंग भेंट

अब्‍दुल बेदिल फारसी शायरी के महान ज्ञाता

लघु पेंटिंग को कलाकार जय प्रकाश ने बनाया है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 14 July 2015 04:25:53 AM

makabara baag-e-bedil

दुशांबे/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताजिकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति इमाम अली रहमान को 17वीं शताब्‍दी के भारतीय शायर अब्‍दुल कादिर बेदिल के म‍कबरे की विशेष रूप से तैयार लघु पेंटिंग भेंट की। अब्‍दुल कादिर बेदिल को ताजिकिस्‍तान में फारसी शायरी का महानतम ज्ञाता माना जाता है। सन् 1644 में पटना में जन्‍मे बेदिल सूफीवाद से बेहद प्रभावित थे और उन्‍होंने शायरी पर 16 पुस्‍तकें लिखीं। बेदिल की दिल्‍ली में मृत्‍यु हुई, जहां उनका मकबरा बाग-ए-बेदिल है। इस लघु पेंटिंग को दिल्‍ली में रहने वाले राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता कलाकार जय प्रकाश ने बनाया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]