स्वतंत्र आवाज़
word map

गवर्नर हिदेकी ओहमूरा की प्रधानमंत्री से भेंट

'जापान और भारत के बीच घनिष्‍ठ व्‍यावसायिक संबंध'

'जापान प्‍लस' तंत्र के जरिए हरसंभव सहयोग का वादा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 July 2015 03:04:21 AM

hideki ohmura and pm narendra modi

नई दिल्ली। जापान के आईची प्रांत के गवर्नर हिदेकी ओहमूरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ओहमूरा के साथ 2012 और 2014 को हुई अपनी मुलाकात को याद किया और आईची स्थित जापानी कंपनियों और भारत के बीच घनिष्‍ठ व्‍यावसायिक संबंधों की सराहना की। गवर्नर ओहमूरा ने प्रधानमंत्री को जापान और भारत के बीच अधिक व्‍यापार और निवेश को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने जापानी एसएमई द्वारा इस संबंध में की गई पहलों का स्‍वागत किया और उनके प्रयासों में 'जापान प्‍लस' तंत्र के जरिए हर संभव सहयोग देने का वादा किया। प्रधानमंत्री ने दोनों के बीच व्‍यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और जापान के बीच बातचीत का आह्वान किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]