स्वतंत्र आवाज़
word map

स्कूल में शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 5 September 2015 05:11:47 AM

plantation

देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर ढालावाला सहसपुर देहरादून में शिक्षक दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए स्कूली बच्चों ने कई वृक्ष लगाए। प्रधानाध्यापिका पुष्पा रानी के नेतृत्व में बच्चों ने शहीद सिल कालिंगा स्मारक सहस्त्रधारा रोड देहरादून में प्रात 11:30 पर फलों के पेड़ लगाए। पुष्पा रानी ने इस अवसर पर आह्वान किया कि हर बच्चा और भारत के नागरिक इस तरह किसी भी दिवस को मानने से पहले वृक्ष जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि लोग जिस तेजी से पेड़ों पर आरी चला रहे हैं, उसकी कमी को पूरा करने के लिए वृक्ष लगाकर प्राकृतिक सौंदर्य को वापस लाने की कोशिश की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक अपना कर्तव्य समझकर अपने क्षेत्र में एक पेड़ जरूर लगाए। कालिंगा स्मारक में पेड़ लगाने वाले बच्चों में कुमारी प्रज्ञा सिंह, कुमारी कोमल सिंह, यामनी चौधरी, गन्नू, योगेश कुमार प्रमुख हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]