स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 19 October 2015 03:34:05 AM
देहरादून। सीआईआई एवं उद्योग निदेशालय उत्तराखंड के तत्वावधान में परेड ग्राउंड देहरादून में उत्तराखंड प्रदर्शनी प्रीमियम शौपिंग फैस्टिवल में अबैकस एंड ब्रेन जिम अकादमी ने अबैकस प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आठ लेवल वाली इस प्रतियोगिता में छह से तेरह साल तक के लगभग 150 बच्चों ने बड़े उत्साह से अपनी अंकगणितीय योग्यता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अबैकस अकादमी के डायरेक्टर रितेश लांबा ने कहा कि अबैकस के निरंतर प्रयास से मस्तिष्क अपनी गणितीय योग्यता को निखारता है तथा गणितीय समस्याओं के अलावा मस्तिष्क की फोटोग्राफिक मेमोरी का भी विकास करता है।
सीआईआई उत्तराखंड के मेले का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उद्घाटन किया। उन्होंने महिला उद्यमी पोर्टल हिमानी का शुभारंभ भी किया। बच्चों को उत्साहित करने के लिए उन्हें पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। प्रत्येक स्तर में 10 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं को प्रमाण-पत्र मिले, जबकि प्रत्येक समूह से 3 विजेताओं को पदक मिले। प्रतियोगिता में छात्रों के माता-पिता भी आए, जिससे उनके बच्चों पर अच्छी तरह से न केवल सकारात्मक प्रभाव पड़ा, बल्कि उन्हें भी प्रतियोगिता ने बहुत आकर्षित किया है। प्रतियोगिता में भागीदार एक लड़की के पिता विनय ने कहा कि वह अपनी बेटी के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं। अबैकस और ब्रेन जिम अकादमी बच्चों में सही दृष्टिकोण से कौशल विकास के क्षेत्र में गतिविधियां सिखाने वाला एक संगठन है। इसमें बच्चों के लिए बनाया गया एक त्वरित मानसिक सीखने कार्यक्रम है। यह मुख्य रूप से मानव मस्तिष्क और इसके प्रभावी उपयोग की अनंत संभावनाओं को उजागर करता है। इसके कार्यक्रमों में वैज्ञानिक मस्तिष्क प्रबंधन, मानसिक गणित और ब्रेन जिम शामिल हैं।