स्वतंत्र आवाज़
word map

टेलेंट हंट शो में प्रतिभागियों ने बिखेरे जल्वे

मिस्टर एंड मिस दून की तैयारियों में डांसिग और सिंगिंग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 19 October 2015 10:21:12 AM

mister and miss doon audition in doon

देहरादून। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'दून फैशन जोन' के 25 अक्टूबर 2015 को होने वाले मिस्टर एंड मिस दून के ग्रेंड फिनाले में आज आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का एक टेलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने हुनर के जल्वे दिखाते हुए जजों के सामने निर्णय करने की चुनौती पेश की। टेलेंट हंट शो में प्रतिभागियों ने डांसिग, सिंगिंग से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें लगभग 20 युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया।
टेलेंट हंट शो के आयोजक प्रवीण गोयल ने बताया उनकी मैनेजमेंट कंपनी पिछले चार साल से मिस्टर एंड मिस दून का आयोजन कर रही है, इस प्रतियोगिता में शामिल हुए काफी सारे प्रतिभागी पूर्व में कई सीरियलों में काम कर चुके हैं और उत्तराखंड के नामचिन कलाकारों में शुमार हैं कुछ उत्तराखंड पृष्ठभूमि की फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस इन प्रतिभाओं को पहचानने की नज़र होनी चाहिए। इस अवसर पर सोनाली वर्मा, दीपशिखा वर्मा, विकास गर्ग, सनत जैन, मिनी शर्मा आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]