स्वतंत्र आवाज़
word map

झुग्गियों में युवाओं ने 'अपने सपने' जगाए

देहरादून में ग़रीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा सेवा

अभिरूचियों में नृत्य, कला और संगीत भी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 24 October 2015 03:38:43 AM

apane sapane launches its second study center in dehradun

देहरादून। झुग्गी बस्ती और ग़रीब परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ उनकी नृत्य, कला, संगीत जैसी गतिविधियां विकसित करने के लिए 'अपने सपने' संस्था ने देहरादून में अपने दूसरे स्टडी सेंटर का शुभारंभ किया। 'अपने सपने' के वालेंटियर्स यहां बच्चों को निःशुल्क सिखाते हैं। यह शिक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन देहरादून के निकट झुग्गी बस्ती के पास एक मकान में शुरू किया गया है। 'अपने सपने' संस्था के सचिव दीपक कोठियाल ने बताया कि इस बस्ती में लगभग 80 परिवारों में कोई भी पढ़ा-लिखा नहीं है, इसीलिए यहां के बच्चे किसी स्कूल में नहीं जाते हैं। उन्होंने बताया कि 'अपने सपने' के वालेंटियर्स अब इस झुग्गी बस्ती के बच्चों के लिए सांध्यकालीन कक्षाएं चलाएंगे।
'अपने सपने' की कर्मठ युवा वालेंटियर श्वेता सिंह को इस स्टडी सेंटर का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। श्वेता सिंह ने भरोसा दिलाया है कि वह मेहनत और कर्मठता से झुग्गी बस्ती के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करेंगी। 'अपने सपने' के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने वालेंटियर्स का धन्यवाद देते हुए बताया कि एक वर्ष के अंदर ही देहरादून में 'अपने सपने' का यह दूसरा निःशुल्क स्टडी सेंटर है, जो बिना किसी सरकारी मदद के शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास यह दिखाता है कि यदि समाज के शिक्षित युवा एकजुट हो जाएं तो कोई बच्चा शोषित और निरक्षर नहीं रह सकता।
'अपने सपने' के सचिव दीपक कोठियाल ने जानकारी दी कि अगले माह यूआईटी कॉलेज के पास भी ऐसी ही बस्ती में तीसरा निःशुल्क स्टडी सेंटर शुरू कर ‌दिया जाएगा। दीपक कोठियाल ने भी वालेंटियर के प्रयासों की प्रशंसा की है और कहा है कि यह प्रेरणा सबको शिक्षा के लिए दूर तक जाएगी। इस अवसर पर 'अपने सपने' की उपाध्यक्ष प्रियंका अनेजा, उपसचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर, संस्था के वालेंटियर दीपप्रकाश पंत, आकाश गर्ग, विवेक राणा, विशांत भसीन, यशवंत भट्ट, प्रांजल, मनीषा चम्याल, सौरभ जोशी, आलोक, आयुष, शिवम और सुनंदा त्यागी की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]