स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 07 March 2013 09:13:41 AM
कोलकाता। कोलकाता पत्तन न्यास के तहत हल्दिया गोदी परिसर के हल्दिया गोदी-II (उत्तर) और (दक्षिण) में बहुद्देशीय और मशीनीकृत लंगर के विकास की परियोजना को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दे दी है। हल्दिया गोदी-II (उत्तर) में 821.40 करोड़ रुपए और हल्दिया गोदी-II (दक्षिण) में 886.10 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 30 वर्षों की अवधि के लिए डिजायन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के आधार पर परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना से कोलकाता पत्तन न्यास की क्षमता में 23.4 एमपीटीए की वृद्धि होगी और कोलकाता पत्तन तट पर कोयले और भारी मात्रा में अन्य सामानों की मांग पूरी हो सकेगी। इस प्रकार की परियोजनाएं भविष्य में आयात और निर्यात की महत्वपूर्ण ज़रुरतों को पूरा करने में अहम हैं। इन दो परियोजनाओं से क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद होगी और रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे।