स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 September 2018 04:19:41 PM
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कृषि का विविधीकरण जरूरी होने के साथ-साथ यह बहुत उपयोगी भी साबित होगा, इससे किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को पारंपरिक फसलों के अलावा सब्जी, फल उत्पादन, बागवानी, मछली पालन और दुग्ध उत्पादन के लिए भी आगे प्रोत्साहित और आर्थिक मदद मुहैया कराने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें आज शास्त्रीभवन में एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कहीं। बैठक में यह तय हुआ कि एशियन डेवलपमेंट बैंक उत्तर प्रदेश में आम, अमरूद, आलू तथा दलहनी एवं तिलहनी फसलों की वैल्यू एडिशन के सम्बंध में एक अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री ने इसे एक उपयोगी प्रयास बताते हुए कहा कि कृषि उपज में वृद्धि के लिए कार्य करने वाले अन्य विशेषज्ञों के साथ भी विचार-विमर्श किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृतसंकल्पित है, इसके लिए प्रदेश सरकार एक कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य कर रही है। आधुनिक तकनीक के प्रति किसानों को जागरुक किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रिप पद्धति से सिंचाई का व्यापक प्रसार किया जाना चाहिए, मनरेगा योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं, इससे लघु और सीमांत किसानों को बड़ा लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के परिणाम सामने आने लगे हैं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है, खेत की मिट्टी की उपजाऊ क्षमता की सटीक जानकारी देने के लिए किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं, सरकार ने अबतक 2 करोड़ से ज्यादा मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण सुनिश्चित कराया है, जो देश में सर्वाधिक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में वैल्यू चेन के सम्बंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। बैठक में कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही, उद्यान मंत्री दारासिंह चौहान, पशुधन एवं मत्स्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, दुग्ध विकासमंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह, आर्थिक सलाहकार केबी राजू, एशियन डेवलपमेंट बैंक के कंट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव नियोजन दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव कृषि अमितमोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल एवं शासन और एशियन डेवलपमेंट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।