स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 September 2018 04:41:32 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जानकारी दी है कि अप्रवासी भारतीय नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण पहले से ही ट्विटर के माध्यम से @uppolice पर किया जा रहा था, लेकिन इस ट्विटर हैंडल पर अधिक शिकायतें प्राप्त होने की दशा में अप्रवासी भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए 22 मई 2018 को एक पृथक ट्विटर हैंडल @UPPolNRI लांच किया गया, जिसपर प्राप्त शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला हेतु भी एक पृथक ट्विटर हैंडल @kumbhuppolice लांच किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त के सभाकक्ष में स्वतंत्र प्रभार एनआरआई राज्यमंत्री स्वाति सिंह की अध्यक्षता में एनआरआई की समस्याओं के निराकरण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एनआरआई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि पहले से ही उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल @uppolice लांच होने के उपरांत अप्रवासी भारतीय नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण ट्विटर के माध्यम से किया जा रहा था, मगर @uppolice के ट्विटर हैंडल पर अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर अप्रवासी भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए इस सुविधा का विस्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने इस बात पर बल दिया कि एनआरआई एवं विदेशियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु यूपी पुलिस एवं एनआरआई विभाग को समन्वय से कार्य करने की जरूरत है।
पुलिस-एनआरआई सहयोग समीक्षा बैठक में एनआरआई विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के निराकरण हेतु शासनादेश के मुताबिक एनआरआई सेल का गठन पूर्व में किया गया था और 22 फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के आयोजन में upnrigrs.in वेबसाइट का शुभारम्भ भी हुआ था। यह वेबसाइट स्वत: संचालित है एवं रजिस्टर्ड होने के उपरांत समस्याएं संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाती हैं, जिनको संबंधित अधिकारी संचालित करते हैं। अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल @UPPolNRI का हाईपरलिंक एनआरआई की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने यूपी पुलिस के कार्यों की सराहना की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों विभाग एनआरआई के हितों के लिए समन्वय से कार्य करें।