स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 September 2018 03:03:35 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूपचंद्र पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु सिफ्सा के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु 73 करोड़ 73 लाख 14 हजार धनराशि का अनुमोदन प्रदान करते हुए निर्देश दिए हैं कि सिफ्सा के कार्यक्रमों में और अधिक तेजी लाकर अधिक से अधिक हितधारकों को लाभांवित कराया जाए। मुख्य सचिव शास्त्रीभवन में अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में सिफ्सा की 31वीं शासी निकाय कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्ष 2018-19 की कार्ययोजना में शोध एवं मूल्यांकन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का सुदृढ़ीकरण किया जाए।
मुख्य सचिव डॉ अनूपचंद्र पांडेय ने बताया कि भारत सरकार की पोषित मुख्य परियोजनाएं प्रधानमंत्री मातृवंदना योजनांतर्गत लक्षित 12 लाख 79 हजार 709 के सापेक्ष 8 लाख 50 हजार लाभार्थियों को 236 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है, इसी प्रकार भारत सरकार की वित्तपोषित जनसंख्या स्थिरता कोषयोजना का क्रियांवयन भी विगत मई माह से प्रारम्भ करा दिया गया है। बैठक में तंदरुस्ती हजार नियामत, परिवार नियोजन कैम्पेन-आओ अपनाएं, प्रधान सम्मेलन, आरबीएसके मॉनीटरिंग एप आदि मुख्य नई गतिविधियां भी पारित की गईं। बैठक में अधिशासी निदेशक सिफ्सा पंकज कुमार और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।