स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय डाक विभाग की सेवाओं का विस्तार

डाकघरों से बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखों की बिक्री शुरू

भारत सरकार की उजाला योजना में भी कदम रखा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 October 2018 05:41:14 PM

indian postal department, expansion of services

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग ने अपनी जनसेवाओं का और विस्तार किया है। डाकघरों से एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखों की भी बिक्री शुरू की गई है। डाक विभाग का कहना है कि यह उसका बिजली की बचत में योगदान होगा और डाक विभाग इसे भारत सरकार की उजाला योजना के तहत क्रियांवित कर रहा है। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल वीपी सिंह ने लखनऊ जीपीओ में विश्व डाक दिवस पर एक कार्यक्रम में विभिन्न ग्राहकों को एलईडी बल्ब सौंपकर इस योजना का शुभारम्भ किया। वीपी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह डाक विभाग की ऊर्जा संरक्षण के लिए पहल है, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक स्तरपर प्रदेश के प्रधान डाकघरों और मुख्य डाकघरों से इसकी बिक्री आरम्भ की जा रही है, जिसे चरणबद्ध रूपसे डाकघरों तक ले जाया जाएगा।
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुए कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा बढ़ाया है और यह सेवा भी उसी कड़ी का अंग है। उन्होंने बताया कि इसके तहत एलईडी बल्ब 70 रुपये, ट्यूबलाइट 220 रुपये और पंखा 1110 रुपये के किफायती मूल्य पर डाकघरों पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल इसकी शुरुआत एलईडी बल्ब से की गई है और शीघ्र ही ट्यूबलाइट और पंखे भी बिक्री हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में निदेशक मुख्यालय राजीव उमराव, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ योगेंद्र मौर्य, सहायक निदेशक आरएन यादव, भोला सिंह, डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर एमपी मिश्र, टीपी सिंह, डाक निरीक्षक कोमल दयाल और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]