स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्य पोषण मिशन में यूपी को प्रथम पुरस्कार

पुष्टाहार विभाग के निदेशक ने प्राप्त किया पुरस्कार

यूपी 'सोशल मीडिया बेस्ट कैम्पेनिंग' में उत्कृष्ट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 11 October 2018 04:45:28 PM

state nutrition mission, first prize for uttar pradesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे राज्य पोषण मिशन में 'सोशल मीडिया बेस्ट कैम्पेनिंग' में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य को राष्ट्रीय स्तरपर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। भारत सरकार ने पोषण माह में पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने ग्रहण किया। भारत सरकार की ओर से नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल, सचिव राकेश श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक डॉ राजेश कुमार एवं अपर सचिव अजय तिरके ने संयुक्त रूपसे पुरस्कारों का वितरण किया।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मातृ, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने तथा मातृ एवं बाल पोषण में सुधार लाने हेतु कटिबद्ध है, इसके लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ज़मीनी स्तर पर संचालित योजनाओं की सार्थकता के परिणाम स्वरूप प्रदेश को सोशल मीडिया बेस्ट कैम्पेनिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तरपर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में देश के अन्य राज्यों ने भी प्रतिभाग किया। पुरस्कारों की श्रृंखला में जनपद हरदोई द्वारा पोषण के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे एवं जनपद कुशीनगर एवं सीतापुर की आंगनबाडी कार्यकत्री को भी पुरस्कृत किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]