स्वतंत्र आवाज़
word map

चायनीज वस्तुओं का बहिष्कार करें-स्वदेशी मंच

स्वदेशी आर्थिक विचार न होकर एक जीवन दृष्टि है-संघ

लखनऊ में चीन की वस्तुओं की होली जलाई गई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 5 November 2018 04:41:46 PM

awareness march against chinese goods

लखनऊ। स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी जागरुकता सप्ताह के तहत चायनीज सामानों के विरोध में जागरुकता मार्च निकालकर हजरतगंज में विदेशी वस्तुओं की होली जलाई। जागरुकता मार्च जीपीओ पार्क से शुरू होकर नरही बाज़ार और श्रीराम टावर, हजरतगंज चौराहे होते हुए वापस जीपीओ पार्क में पहुंचा। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता जागरुकता मार्च के दौरान 'स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ' चीन का सामान नहीं खरीदेंगे जैसे नारे लगाते हुए हाथ में मिट्टी के दीपक लिए हुए स्वदेशी का संदेश दे रहे थे। कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने और दीपावली पर मिट्टी के दीपक और भारत में निर्मित झालर लगाने की अपील की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र ने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक विचार न होकर एक जीवन दृष्टि है, इसलिए आर्थिक आक्रमण के साथ ही सांस्कृतिक आक्रमण के बारे में भी जनचेतना जगाने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भारतीयों के मन में हीनभावना पैदा कर दी थी, जिसकी वजह से सबको विदेशी सामान अच्छे लगने लगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयासों के कारण ही हम अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर सिद्धार्थ, रवि जायसवाल, मयंक, विनय सिंह, कार्तिकेय, शिवबरन शुक्ला, माता प्रसाद चतुर्वेदी, कुमार आशीष, जितेंद्र कुमार, अजय सिंह, सुधांशू और आलोक शर्मा प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]