स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 20 November 2018 12:15:55 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में राज्यसभा सांसद एवं मुंबई के समाचारपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी सम्पादक संजय राउत ने शिष्टाचारिक भेंट की। संजय राउत के साथ उद्धव ठाकरे के निजी सचिव एवं शिव सेना के सचिव मिलिंद के नार्वेकर एवं अनिल तिवारी सम्पादक ‘दोपहर का सामना’ भी थे। राज्यपाल राम नाईक ने सभी को अपने चौथे वर्ष का कार्यवृत्त ‘राजभवन में राम नाईक-2017-18’ की प्रति भी भेंट की। गौरतलब है कि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी सचिव एवं शिव सेना के सचिव मिलिंद के नार्वेकर एवं मुंबई के समाचारपत्र दोपहर का सामना के सम्पादक अनिल तिवारी 25 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन की तैयारियों के सिलसिले में इस समय लखनऊ में हैं।
संजय राउत ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस भी की और केंद्र सरकार से मांग की कि वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए संसद में अध्यादेश लाए, क्योंकि यह मामला कोर्ट से तय होने वाला नहीं है और कोर्ट जो भी तय करे शिव सेना श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए कटिबद्ध है। शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या आगमन पर शिव सेना की जोरों पर तैयारियां हैं। संजय राउत ने बताया कि अयोध्या में महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में शिव सेना के रामभक्त आ रहे हैं। उन्होंने इन आशंकाओं को दरकिनार किया, जिनमें कहा जा रहा है कि अयोध्या फैजाबाद के लोगों में भय का वातावरण है। संजय राउत ने कहा कि उनकी बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से भी मुलाकात हुई है, पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने में शिव सेना किसीसे भी पीछे नहीं है और कोई अशांति या घबराने की बात नहीं है।