स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 March 2019 03:58:27 PM
लखनऊ। मानस अमृत सेवा संस्थान की ओर से तकरोही इंदिरानगर में रविवार से नौ दिवसीय श्रीमानस अमृत कथा शुरू हुई। राम कथा से पहले सुबह 121 महिलाओं ने कथा व्यास जितेंद्री महाराज के सानिध्य में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली। कलश यात्रा कथा मंडप से शुरु होकर तकरोही, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया और पुनः कथा स्थल पर समाप्त हुई। शाम 4 बजे से राम कथा हुई।
मानस अमृत सेवा संस्थान के संरक्षक जयकृष्ण शुक्ला ने दीप प्रज्वलन किया। कथा के पहले दिन जितेंद्री महाराज ने सती चरित्र प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान भजन सुनाकर लोगों को भक्तिभावविभोर किया। मानस अमृत सेवा संस्थान के संयोजक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि कथा रोज शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक 1 अप्रैल तक होगी। राम कथा शुभारंभ के मौके पर मुख्य डब्बू यादव, अनिल, विनोद, बबली, चंदन राजपूत, मनीष वर्मा, प्रकाश राजपूत, विनोद राजपूत समेत भारी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।