स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 1 April 2019 03:24:08 PM
विशाखापत्तनम। भारतीय नौसेना में रियर एडमिरल सूरज बेरी ने नौसेना बेस विशाखापत्तनम में एक समारोह में रियर एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से पूर्वी नौसेना कमान के स्वॉर्ड आर्म पूर्वी बेड़े की कमान का पदभार ग्रहण किया। रियर एडमिरल सूरज बेरी को 1 जनवरी 1987 को कमीशन किया गया था और वह गनरी तथा मिसाइल वारफेयर के विशेषज्ञ हैं। उनके समुद्री कौशल में मिसाइल पोत आईएनएस निर्भीक, मिसाइल कोरवेट आईएनएस करमुक, स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तलवार और विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य शामिल हैं, जिसमें वह कमीशन कमांडिंग ऑफिसर थे। उनके प्रतिष्ठित स्टाफ और ऑपरेशनल नियुक्तियों में मोबाइल मिसाइल कोस्टल बैटरी के संचालन अधिकारी, पश्चिमी बेड़े के फ्लीट गनरी ऑफिसर, श्रीलंका और मालदीव के भारतीय उच्चायुक्त के रक्षा सलाहकार, स्टाफ रिक्वायरमेंट निदेशालय में निदेशक शामिल हैं।
रियर एडमिरल सूरज बेरी को 2006 में श्रीलंका और मालदीव में सुनामी राहत कार्यों के दौरान अभूतपूर्व सेवाओं के लिए विशिष्ट सेवा पदक और 2015 में कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए नौसेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है। अक्टूबर 2016 में उन्हें फ्लैग रैंक दिया गया था, वह पूर्वी बेड़े की कमान संभालने से पहले मानव संसाधन विकास के कार्मिक सहायक प्रमुख थे। रियर एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पूर्वी बेड़े में विभिन्न प्रचालनात्मक मिशनों की कमान संभाली है, जिसमें मिलन -18 के तहत पोर्ट ब्लेयर में समुद्र में बहुपक्षीय अभ्यास का पहला संस्करण और चेन्नई डिफेंस एक्सपो 18 मेंपरिचालन प्रदर्शन शामिल है। फ्लैग ऑफिसर के नेतृत्व में पूर्वी बेड़े की एक टास्क फोर्स को भी दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत में तैनात किया गया था, जिसमें मालाबार -19 के लिए भारतीय नौसेना जहाजों से गुआम यूएसए की पहली यात्रा भी शामिल थी।
रियर एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्वी बेड़े ने विभिन्न द्विपक्षीय अभ्यासों में भाग लिया, जिनमें से अधिकांश रूसी नौसेना के साथ इंद्र-18, जापानी नौसेना के साथ जेआईएमईएक्स-18 और सिंगापुर नौसेना के साथ एसआईएमबीईएक्स का 25वां संस्करण में शामिल था। रियर एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को वाइस एडमिरल वाली पदोन्नति की चयनित सूची में रखा गया है और उनकी तैनाती अब नई दिल्ली में सहायक महानिदेशक प्रोजेक्ट सीबर्ड के रूपमें होगी।