लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने ललित कला अकादमी अलीगंज लखनऊ में प्रिया कुमार की फोटोग्राफी प्रदर्शनी हिस्से मेरी ज़िंदगी के का उद्घाटन किया। प्रिया कुमार भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि फोटोग्राफी संचार का एक सशक्त माध्यम है, फोटोग्राफी में सही क्षण पकड़ना ही फोटोग्राफर का कमाल है, जो हजार शब्दों में नहीं कहा जा सकता, वह एक फोटो कह सकती है। उन्होंने कहा कि छाया चित्र में शब्दों से ज्यादा शक्ति होती है।