नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 12 दिसंबर 2018 को नई दिल्ली के बाल भवन में कला उत्सव का उद्घाटन किया। कला उत्सव एक राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा है, जिसका आयोजन एचआरडी मंत्रालय का विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग करता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा कला उत्सव की शुरूआत 2015 में की गई थी, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों की कला प्रतिभा को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।