आगरा। भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प के साथ प्रतिष्ठित ताजमहल की शानदार यात्रा की। उन्होंने कहा है कि यह यूनेस्को की विश्व धरोहर है, जिसे सभी को देखना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पुत्री इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी उपस्थित थे।