कोलकाता। कोलकाता के आईसीसीआर स्टेडियम में लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों ने बंगाली नववर्ष सेलेब्रेशन में पश्चिम बंगाल के कला प्रेमियों का शानदार मनोरंजन किया। बंगाली नववर्ष पर कोलकाता से यूट्यूब चैनल कैलकॉलिंग और सच्चा दोस्त न्यूज़ के माध्यम से आयोजित चिरो नूतनर दिलो दाक नामक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले एकमात्र भारतीय पर्क्युशनिस्ट ताल सम्राट तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी, बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर कौस्तब सरकार राणा, सितार को विभिन्न वादन यंत्र के स्टाइल में बजाने वाले सितार मेस्ट्रो संदीप बैनर्जी, संगीता दास व अमितादित्य सान्याल मुखर कलाकार, अशोक घोष इलेक्ट्रॉनिक्स पैड, गौतम डे गिटार ने संगीत की मधुर धुन पर श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों की वन्स मोर की आवाज़ से पूरा स्टेडियम गूंजता रहा।