गुवाहाटी। असम के नए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज समारोहपूर्वक मुख्यमंत्री पद और गोपनीयत की शपथ ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा है कि असम के लोगों के आशीर्वाद और कृपा से उन्होंने असम राज्य के मुख्यमंत्री के रूपमें पदभार संभाल लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम को समृद्धि की ऊंचाइयों तक ले जाना और इसे अग्रणी राज्यों का आदर्श बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों और मूल्यों का अनुसरण करना हमारी प्रतिज्ञा है।