स्वतंत्र आवाज़
word map
राज्य
असम में स्वास्थ्य सेवा शिविर

असम में स्वास्थ्य सेवा शिविर

गुवाहाटी। भारतीय सेना ने नीचले असम में राज्य स्वास्थ्य सेवा शिविर और पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर बारपेटा, मोईगांव तथा सोनितपुर में लगे, जबकि ढुबरी तथा नलबाड़ी जिलों में पशु चिकित्सा शिविर लगे हैं। कुछ दिन से लगातार वर्षा के कारण नीचले असम के लगभग सभी इलाके प्रभावित हैं। शिविर लगाने का उद्देश्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम और इलाज तथा पशुधन और लोगों को महामारी से बचाना है। भारतीय सेना के बाढ़ राहत कॉलम विभिन्न जिलों में राज्य सरकार के बाढ़ राहत प्रयासों को मजबूती देने के लिए बुलाए गए हैं, ताकि बाढ़ प्रभावित इलाके में फसें लोगों को निकाला जा सके और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की जा सके।