वाराणसी। वाराणसी में कोविड-19 के रोगाणुनाशन के लिए विशेष रूपसे डिज़ाइन ड्रोन का इस्तेगमाल करते हुए अग्नि मिशन और इन्वेस्ट इंडिया के बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफ़ॉर्म के जरिए भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय, इन्वेस्ट इंडिया और भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्द्धन एजेंसी मिलकर काम कर रहे हैं। ड्रोन से बड़े, भीड़भरे एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर कीटाणुनाशक स्प्रे करते हुए काशीवासियों की कोविड-19 से रक्षा की जा रही है। चेन्नई में ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस की मदद से वाराणसी में ड्रोन का संचालन शुरू हो गया है। यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सरकार एवं अविष्कारकर्ताओं के सहयोग के माध्यम से नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।