लुंगवा। भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 मई 2018 को नागालैंड के दौरे के दौरान लुंगवा में असम राइफल्स के 35 बटालियन के अंतर्गत भारत-म्यांमार सीमा पर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जीओसी 3 कोर गोपाल से मुलाकातकर उनसे यहां की सैन्य कार्रवाईयों से संबंधित जानकारी ली।