स्वतंत्र आवाज़
word map
राज्य
एनडीआरएफ का बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों में अभियान

एनडीआरएफ का बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों में अभियान

नई दिल्ली/ पटना। मूसलाधार वर्षा के कारण देश के कई हिस्‍सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल असम और बिहार के बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों में लगातार बचाव अभियान चला रहा है। बचावकर्मी रबर की नौकाओं के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों में खाने के पैकेटों और पीने के पानी जैसी आवश्‍यक सामग्रियों की आपूर्ति भी कर रहे हैं। एनडीआरएफ के कई दल बिहार के अररिया, दरभंगा, कटिहार, मधुबनी, मोतीहारी, सीतामढ़ी और सुपौल जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं तथा बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों में खाने-पीने की चीजें पहुंचाने में स्‍थानीय प्रशासन की मदद कर रहे हैं।