प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने प्रयागराज स्थित इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक समारोह में 28 अपर न्यायधीशों को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपर न्यायधीश नियुक्ति के लिए अपना अनुमोदन दिया था, जिनमें 28 अपर न्यायधीशों में 13 जिला न्यायधीश व 15 अधिवक्ता हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अब जजों की संख्या 110 हो गई है, जो अबतक की अधिकतम संख्या है।