

चेन्नई भुवनेश्वरीपुलिस ने जिस प्रकार एफआईआर दर्ज कर 'दिनामलार' के संपादक बी लेनिन को गिरफ्तार किया उससे जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त कॉलीवुड की ऐसी ताकतों को और ज्यादा खुलकर काम करने का प्रोत्साहन ही मिला है। पुलिस को शर्म आनी चाहिए कि वह ऐसे अवसरों पर काले-धंधे वालों के साथ ही खड़ी दिखाई देती है। जब ऐसी घटनाएं उजागर...