राम सरूप अणखी स्मृति कहानी-गोष्ठी का डलहौजी के होटल मेहर में आयोजन हुआ। गोष्ठी में हिंदी, असमिया, पंजाबी, डोगरी की कहानियों का पाठ स्वयं कहानीकारों ने किया। संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में संयोजक अमरदीप गिल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और तीन दिवसीय संगोष्ठी की रूपरेखा रखी। संगोष्ठी के आयोजक और कहानी पंजाब के संपादक...