कश्मीर में ज्येष्ठ अष्टमी पर माता रागन्या देवी मंदिर में होनेवाले खीर भवानी मेले में कश्मीरी पंडित और कश्मीर घाटी के स्थानीय लोग हर्षोल्लास से बढ़चढ़कर शामिल हुए। माता रागन्या देवी मंदिर को खीर भवानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मानी जाती हैं, जिनकी यहां बहुत मान्यता है और वर्षों...
कश्मीर घाटी के गांदरबल में प्रसिद्ध माता खीर भवानी मंदिर में ज्येष्ठ अष्टमी पर लगभग 18,000 कश्मीरी पंडितों और श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। गौरतलब हैकि हर साल इस शुभ दिन पर यहां खीर भवानी मेले का आयोजन किया जाता है और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से यहां श्रद्धालु दर्शन केलिए बड़ी भारी संख्या में आते हैं। माता खीर भवानी...