स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 11 June 2019 12:49:56 PM
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रामबन, रियासी और राजौरी के 20 और बारामूला के 120 छात्रों को मिलाकर 140 छात्रों का एक समूह अपने चार अध्यापकों के साथ राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा पर नई दिल्ली आया है। छात्र समूह ने थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की एवं अपने उज्जवल भविष्य के लिए उनकी शुभकामनाएं लीं। सेना प्रमुख ने छात्र समूह से उनके क्षेत्रों में अपने भ्रमण के अनुभव साझा किए और छात्रों से कठिन परिश्रम करने और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान करने को प्रेरित किया।
जनरल बिपिन रावत ने छात्रों का भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने और इस प्रकार अपने राष्ट्र की सेवा करने का भी आह्वान किया। राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों के युवाओं के लिए शैक्षिक और प्रेरक भ्रमण है। इसका उद्देश्य इन राज्यों के युवाओं को देश की समृद्ध विरासत के साथ-साथ अनेक विकासात्मक, शिक्षा, भारतीय संस्कृति और सभ्यता एवं औद्योगिक पहलों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। यह पहल उन्हें उनके विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें प्रसिद्ध हस्तियों से बातचीत करने में सक्षम और अवसर प्रदान करती है।