स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री ने की योगी सरकार की सराहना

पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य-मोदी

वाराणसी में हुआ 'काशी एक रूप अनेक' कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 16 February 2020 09:28:31 PM

pm narendra modi in kanshi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्णय लेना जारी रखेगी। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में आज दोपहर एक समारोह में कहा कि पारंपरिक हस्तशिल्प दस्‍तकारों, शिल्पियों और एमएसएमई को सुविधा उपलब्‍ध कराने और मजबूत करने से इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने वाराणसी के बड़ा लालपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र में आयोजित 'काशी एक रूप अनेके' कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री ‌‌सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्यमंत्री उदयभान सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों और काशी के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ज़िला एक उत्‍पाद के अंतर्गत हथकरघा, गुलाबी मीनाकारी, लकड़ी के खिलौने, चंदौली ब्‍लैक राइस, कन्नौज के इत्र, मुरादाबाद के धातु शिल्प, आगरा के चमड़े के जूते, लखनऊ की चिकनकारी और आज़मगढ़ की ब्लैक पॉटरी का न केवल निरीक्षण किया, अपितु शिल्पकारों के साथ वार्तालाप भी किया। उन्होंने विभिन्न शिल्पों से जुड़े शिल्पियों और दस्‍तकारों को किट और वित्तीय सहायता भी प्रदान की। प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भारतीय उत्पादों के लिए अधिक अवसर पैदा करने और कई योजनाओं के तहत बुनकरों और हस्तशिल्पियों को मशीन, ऋण जैसे आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यक्रमों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक ज़िला एक उत्‍पाद जैसे कार्यक्रमों के कारण पिछले 2 वर्ष में उत्तर प्रदेश से निरंतर निर्यात बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को उत्तर प्रदेश के उत्पादों से न सिर्फ लाभ होगा, बल्कि यह उत्पाद ऑनलाइन बाज़ार के माध्‍यम से दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों तक भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में प्रत्येक जिले की पहचान कुछ अनोखे उत्पाद रेशम, मसाले आदि की विभिन्न किस्मों से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया और एक ज़िला एक उत्‍पाद जैसे विचारों के पीछे ऐसी ही व्‍यापक प्रेरणा कार्य करती है और यह एक सकारात्‍मक विकास की ओर ले जाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष में 30 ज़िलों के 3500 से अधिक शिल्पी बुनकरों को यूपी इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिजाइन यानी यूपीआईडी ने सहयोग किया है और एक हज़ार से अधिक शिल्पियों को टूलकिट भी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बुनकरों, शिल्पियों, हस्तशिल्पियों आदि को समर्थन देने के लिए यूपीआईडी के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी की मांग के अनुसार भारत में बने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे पारंपरिक उद्योगों को संस्थागत, वित्तीय सहायता के साथ नवीन तकनीक और विपणन जैसी सुविधाएं प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष से हम इस दिशा में निरंतर सकारात्‍मक प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक ऐसे नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उद्योगों और धन सृजनकर्ताओं की सुविधा के लिए किए गए कई उपायों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के बजट में विनिर्माण और व्यापार सुलभता पर काफी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन को 1500 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में रक्षा गलियारे के लिए 3700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस कॉरिडोर से छोटे उद्योगों को फायदा होगा और इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया कि जीईएम ने छोटे उद्यमों के लिए सरकार को माल बेचना आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि एकीकृत क्रय प्रणाली के निर्माण से सरकार को एक ही मंच पर छोटे उद्योगों से वस्तुओं और सेवाओं का क्रय करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार राष्ट्रीय रसद नीति तैयार की जा रही है, जो एकल खिड़की ई लॉजिस्टिक्स का निर्माण करेगी, जिससे छोटे उद्योगों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा और रोज़गार सृजन में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने सभी से भारत को एक विनिर्माण ऊर्जा क्षेत्र बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की सबसे खास बात यह भी रही कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन की प्रशंसा की। गौरतलब है कि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लखनऊ में यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की जोरदार प्रशंसा कर चुकी हैं, जिससे यह बात बलवती हो गई है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा अगला विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, नगरविकास मंत्री आशुतोष टंडन, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सदस्य विधान परिषद स्वतंत्रदेव सिंह, जनप्रतिनिधि, भाजपा के अनेक नेता, साधु-संत, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]