स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 21 March 2020 03:01:31 PM
लखनऊ। सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीएसआईआर एरोमा मिशन के तहत कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाईज़र बनाया है। इस हर्बल हैंड सैनिटाईज़र में हर्बल घटक के रूपमें तुलसी का तेल, जोकि कीटाणुओं को मारने में सक्षम एक प्राकृतिक रोगाणुरोधी है, और 60 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल का प्रयोग किया गया है। इस उत्पाद को इसकी रोगाणुरोधी गतिविधि के लिए वैज्ञानिक रूपसे परीक्षित किया गया है।
सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक प्रोफेसर एसके बारिक ने बताया कि हर्बल हैंड सैनिटाइजर की तकनीकी को मैसर्स सद्गुरु बायोलॉजिकल प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ को हस्तांतरित किया गया है। वैज्ञानिक डॉ बीएन सिंह और उनकी टीम ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हैंड सैनिटाइजर की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए यह हैंड सैनिटाईज़र अगले सप्ताह तक बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा। हैंड सैनिटाईज़र बाज़ार में 'क्लीन हैंड जेल' के ब्रांड नाम से उपलब्ध होगा।