स्वतंत्र आवाज़
word map

'पत्रकारों को बेहतरीन प्रशिक्षण की जरूरत है'

टेलीविजन एंकरिंग और रिपोर्टिंग स्किल पर राष्ट्रीय वेबिनार

फ्रंटलाइन पर कार्यरत पत्रकारों का भी बीमा होना चाहिए!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 May 2020 11:24:15 AM

national webinar on television anchoring and reporting skills

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं पीआर नीति के संयुक्त तत्वावधान में 24 मई को कोविड-19 के दौर में टेलीविजन एंकरिंग एवं रिपोर्टिंग स्किल पर ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना महामारी से पत्रकारों के समक्ष चुनौतियों और आवश्यक स्किल पर सुझाव और विचार रखे गए। संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से मीडिया शिक्षकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों और पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। वेबिनार के मुख्यवक्ता वरिष्ठ पत्रकार लेखक और डीडी न्यूज़ के एंकर अशोक श्रीवास्तव थे, जिन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती के साथ पत्रकार फील्ड में काम करता है, इसलिए राज्य या केंद्र सरकार की तरफ से फ्रंटलाइन पर काम करने वालों की तरह ही पत्रकारों का भी बीमा होना चाहिए।
अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को बहुत कुछ सीखना है, उन्हें और बेहतर कौशल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकार खुद को खतरे में डालकर रिर्पोटिंग कर रहे हैं, इसलिए इस दौर में पत्रकारों को विशेष प्रशिक्षण देना जरूरी है। वेबिनार में आजतक एवं न्यूज़ 18 चैनल की पूर्व एंकर नवजोत का कहना था कि पत्रकारों को इंडिपेंडेंट वाइस बनकर सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के पहले भी बहुत सी आपदाएं आई हैं, पत्रकार उस दौर में भी फ्रंटलाइन से ख़बरें देने में कभी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि महामारी से जुड़ी ख़बरें सही, स्पष्ट और सच्ची होनी चाहिएं, क्योंकि इसमें पत्रकारों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
एंकर नवजोत ने कहा कि जल्दी के चक्कर में गलतियां हो रही हैं जिससे फेक न्यूज़ सामने आ रही हैं। उन्होंने एंकरिंग और रिपोर्टिंग के करने के टिप्स दिए। दून विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एचसी पुरोहित ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव टिप्स और विचार साझा किए। वेबिनार के निदेशक और विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने स्वागत किया। पीआर नीति की निदेशक विभा सिंह ने आभार व्यक्त किया। वेबिनार के संयोजक सहायक आचार्य जनसंचार विभाग डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने संगोष्ठी का संचालन किया। वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ अवध बिहारी सिंह और सह संयोजक डॉ सुनील कुमार एवं डॉ चंदन सिंह थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]