स्वतंत्र आवाज़
word map

मालाबार-2020 अभ्‍यास का दूसरा चरण शुरु

उत्तरी अरब सागर में ऑस्ट्रेलिया जापान यूएस संग युद्धाभ्‍यास

नौसेना पोतों पनडुब्बी हवाई जहाजों की क्षमताओं का प्रदर्शन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 November 2020 02:40:23 PM

malabar-2020 practice

तिरुवनंतपुरम। उत्तरी अरब सागर में मालाबार-2020 अभ्‍यास का दूसरा चरण आज से 20 नवंबर 2020 तक चलेगा। मालाबार-2020 अभ्‍यास का पहला चरण 3 से 6 नवम्‍बर 2020 तक बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया था। पहले चरण के अभ्‍यास से अर्जित तालमेल को आगे बढ़ाते हुए इस चरण में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्तराज्य अमेरिका की नौसेनाओं के बीच बढ़ती जटिलता के समन्वित संचालनों को शामिल किया जा रहा है। मालाबार-2020 अभ्‍यास के दूसरे चरण में भारतीय नौसेना के विक्रमादित्य कैरियर बैटल समूह और अमेरिका की नौसेना के निमित्ज कैरियर स्ट्राइक समूह के आसपास केंद्रित संयुक्त परिचालन आयोजित किए जाएंगे।
मालाबार अभ्‍यास में भाग लेने वाली नौसेनाओं के जहाजों, पनडुब्बी और हवाई जहाजों के साथ ये युद्धपोत चार दिन तक उच्च तीव्रता वालेनौसैनिक अभियानों में शामिल रहेंगे। इन अभ्यासों में विक्रमादित्य के एमआईजी 29के लड़ाकू विमानों तथा निमित्‍ज के एफ-18 फाइटर लड़ाकू और ई 2सी हॉकआई द्वारा क्रॉसडेक उड़ान परिचालन और उन्‍नत वायु रक्षा अभ्‍यास शामिल हैं। चार मित्र नौसेनाओं के बीच अंतर-संचालन और तालमेल बढ़ाने के लिए उन्नत सतह और पनडुब्बीरोधी युद्ध अभ्यास, सिमैनशिप कर्मिक विकास और हथियारों से फायरिंग भी की जाएगी। विक्रमादित्य और इसके लड़ाकू विमान तथा हेलीकॉप्टर एयर-विंग्स, स्वदेशी विध्वंसक कोलकाता और चेन्नई के सा‍थ-साथ, स्टील्थ फ्रिगेट तलवार, फ्लीट सपोर्ट जहाज दीपक और इंटीग्रल हेलीकॉप्टर भी अभ्यास में भाग लेंगे।
मालाबार अभ्यास की अगुवाई रियर एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पश्चिमी बेड़ा करेंगे। स्वदेशी निर्मित पनडुब्बी खंडेरी और भारतीय नौसेना के पी81 समुद्री टोही विमान भी अभ्यास के दौरान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। अमेरिकी नौसेना की स्ट्राइक कैरियर निमित्ज में पी8ए समुद्री टोही विमान के अलावा क्रूजर प्रिंसटन और विध्वंसक स्टेरेट होंगे। रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी का प्रतिनिधित्व इंटेग्रल हेलीकॉप्टर के साथ-साथ बैलरेट से किया जाएगा। जेएमएसडीएफ भी अभ्यास में भाग लेंगे। गौरतलब है कि युद्ध अभ्यास की मालाबार श्रृंखला भारत और अमेरिका के बीच एक वार्षिक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के रूपमें 1992 में शुरू की गई थी।
मालाबार का 24वां संस्करण वर्तमान में चल रहा है, जिसमें समुद्री मुद्दों पर चार जीवंत लोकतंत्रों के बीच विचारों की समग्रता पर प्रकाश डाला जा रहा है और एक खुले, समावेशी भारत-प्रशांत तथा कानून आधारित अंतर्राष्ट्रीय आदेश के प्रति इनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है। मालाबार केरल राज्य में अवस्थित पश्चिमी घाट और अरब सागर के बीच भारतीय प्रायद्वीप के पश्चिम तट के समानांतर एक संकीर्ण तटवर्ती क्षेत्र है। केरल के अधिकांश द्वीप जो त्रावणकोर-मालाबार राज्य में आते थे, अब एर्नाकुलम जिले में आते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]