स्वतंत्र आवाज़
word map

कर्नाटक में अनेक परियोजनाओं की शुरुआत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए कई शिलान्यास व उद्घाटन

अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाईं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 January 2021 04:04:52 PM

amit shah inaugurated and laid the foundation stone of various projects

बागलकोट (कर्नाटक)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दो दिन के कर्नाटक के दौरे पर बागलकोट जिले में शुगर मिल का एक्स्पेंशन, आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज का शिलान्यास, विजया बैंक की 75वीं ब्रांच का उद्घाटन किया और कई किसान मैत्री प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि 2014 और 2019 में कर्नाटक की जनता ने मोदीजी की झोली वोटों से भर दी थी और वे जबसे देश के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बड़े काम किए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने एथेनॉल का उपयोग बढ़ाने का काम किया है, वर्ष 2015 में एथेनॉल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क हटाया, वर्ष 2018 में जीएसटी शुल्क 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया, जिससे पेट्रोल के अंदर जाने वाले एथेनॉल से गन्ना मिलों के माध्यम से किसानों को फायदा मिला है। अमित शाह ने कहा कि निरानी समूह प्रतिदिन 2600 किलोलीटर एथेनॉल बना रहा है, जोकि एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि नव ईंधन नीति के अंतर्गत गन्ने का रस, गुड़, शीरा और सड़े हुए खाद्यान्न को भी एथेनॉल निर्माण में प्रयोग की अनुमति दे दी गई। अमित शाह ने कहा कि जब मोदी सरकार आई थी, तब 1.58 प्रतिशत एथेनॉल ब्लेंडिंग होती थी, जिसे बढ़ाकर मोदी सरकार ने 2022 तक 10 प्रतिशत और 2025 तक 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा है।
अमित शाह ने कहा कि मोदीजी ने किसानों की आय दोगुनी करने को प्राथमिकता दी है और 2013-14 के बजट में किसानों को दी जाने वाली 21,931 करोड़ की धनराशि को बढ़ाकर 2020-21 में 1,34,399 करोड़ रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय उनके खर्च से 50 प्रतिशत अधिक करने की दिशा में एमएसपी में बढ़ोतरी की गई। अमित शाह ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से मोदी सरकार ने 1,13,619 करोड़ की धनराशि बिना बिचौलियों के सीधे किसानों के खातों में डालने का काम किया है, एक हजार से ज्यादा मंडिया ऑनलाइन की गईं और 10 हजार एफपीओस बनाए गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर साहसिक कार्य किया और लंबे समय से चली आ रही कश्मीर समस्या का निराकरण किया है। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरानी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इस पहल से किसानों की आजीविका और आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा, उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल, कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्य सरकार के मंत्री और राजनेता मौजूद थे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]