स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 January 2021 10:49:22 PM
मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपनी एक महीने की पेंशन एक लाख रुपये का योगदान दिया। राम नाईक ने मुंबई में उनके निवास पर आईं स्थानिक पार्षद प्रीति सातम को श्रीराम मंदिर के लिए एक लाख रुपये का धनादेश दिया। राम नाईक ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के लिए स्वल्प व्यक्तिगत योगदान देकर उन्होंने अपनी कर्तव्यपूर्ति की अनुभूति ली है। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये शुरू सार्वजनिक अभियान के अंतर्गत मिलने आईं पार्षद प्रीति सातम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग कार्यवाह श्रवण राठौर, वरिष्ठ स्वयंसेवकों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से राम नाईक ने उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के पद पर बिताए अपने पांच वर्ष की कई यादें भी साझा कीं।
राम नाईक ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के पहले जब उत्तर प्रदेश के कुछ मीडियाकर्मियों ने इस विषय पर उनकी राय पूछी थी, तब संवैधानिक दायरों का ख्याल कर उन्होंने बस इतना ही कहा था कि श्रीराम तो हर भारतीय के डीएनए में हैं, तब उसपर जो प्रतिक्रियाएं आई थीं, राम नाईक ने इस बातचीत में उनका भी जिक्र किया। राम नाईक ने कहा कि श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के पहले योगी सरकार ने फैजाबाद का फिर से जो अयोध्या का नामकरण किया, वह उन्हें बहुत रास आया है। राम नाईक ने उल्लेख किया उनके उत्तर प्रदेश का राज्यपाल होते हुए ही पहलीबार अयोध्या में पूरी दुनिया का ध्यान खींचनेवाला दीपोत्सव हुआ था, उसकी भी यादें बातचीत में सामने आईं।
राम नाईक ने कहा कि इस देश की परंपरा और इतिहास पर अभिमान महसूस करने वाला हर भारतीय श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहता है और इस दृष्टि से मात्र दस रुपये का भी योगदान लेने की पहल श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समिति ने की है, यह बहुत अच्छी बात है। राम नाईक ने बताया कि पूर्व राज्यपाल को तो कोई वित्तीय लाभ, पेंशन नहीं मिलती है, किंतु तीन बार विधायक और पांचबार सांसद रहने के चलते उन्हें प्रति माह एक लाख रुपए की पेंशन मिल रही है, यही पेंशन उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अर्पित की है। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से श्रीराम मंदिर निर्माण में यथाशक्ति योगदान देने की अपील भी की है।