बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैंकॉक में भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एक्स पर इन पलों को साझा करते हुए उन्होंने लिखाकि भारत-थाईलैंड केबीच एक गहरा सांस्कृतिक बंधन है, जो हमारे लोगों के माध्यम से फलता-फूलता रहता है और यह देखकर खुशी हैकि यहां यह संबंध इतनी मजबूती से परिलक्षित है।