स्वतंत्र आवाज़
word map

कोलंबो में भारत-श्रीलंका वायुसेना का एयर शो

श्रीलंका वायुसेना के 70वें वर्षगांठ समारोह में भारत को निमंत्रण

भारतीय वायुसेना की एयरोबेटिक डिस्प्ले टीमें कोलंबो पहुंचीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 February 2021 06:03:47 PM

invitation to india on sri lanka air force anniversary

कोलंबो। भारतीय वायुसेना की एयरोबेटिक डिस्प्ले टीमें फिक्स्ड विंग 'सूर्यकिरंस' और रोटरी विंग 'सारंग' हल्के लड़ाकू विमान तेजस के साथ श्रीलंका वायुसेना के कमांडर एयर मार्शल सुदर्शना पथिराना के निमंत्रण पर 27 फरवरी 2021 को श्रीलंका के कोलंबो पहुंच चुकी हैं। सूर्यकिरन्स, सारंग और एलसीए तेजस की टीमें श्रीलंका वायुसेना की 70वीं वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूपमें 3 से 5 मार्च 2021 से कोलंबो के गाले फेस में निर्धारित एक भव्य एयर शो में भाग लेंगी।
भारत और श्रीलंका वायुसेनाओं के बीच प्रशिक्षण, सामरिक आदान-प्रदान और पेशेवर सैन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से विविध क्षेत्रों में सक्रिय आदान-प्रदान और बातचीत होती रहती है। वर्षगांठ समारोह में भारत-श्रीलंका वायुसेनाओं के बीच साझा किए जाने वाले मजबूत पेशेवर संबंधों की अभिव्यक्ति है। भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने इससे पहले वर्ष 2001 में श्रीलंकाई वायुसेना के 50वें वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। कोलंबो के आसमान में 3 से 5 मार्च को भव्य एयर शो में भारत और श्रीलंका वायुसेनाओं के विमान दोनों देशों के बीच मित्रपूर्ण गहरे और ऐतिहासिक संबंधों की एक और महत्वपूर्ण अध्याय की पटकथा लिखेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]