स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 28 April 2021 03:46:07 PM
लेह/ लद्दाख। थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा किया और इन इलाकों में सुरक्षा स्थितियों का जायज़ा लिया। उनके साथ उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन भी मौजूद थे। थल सेनाध्यक्ष ने इन क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों से मुलाकात की और कठिन परिस्थितियों तथा कठोर मौसम के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में सीमाओं की रक्षा में मुस्तैद रहने पर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी दृढ़ता एवं उच्च मनोबल के लिए सराहना की। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडिंग जनरल अधिकारी ने थल सेनाध्यक्ष को इन इलाकों की मौजूदा सुरक्षा स्थिति और सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।