स्वतंत्र आवाज़
word map

'गोवा में पर्यटन विकास को भरपूर बढ़ावा'

पर्यटन मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया हेलीपैड का उद्घाटन

'गोवा इजरायल केलिए सैन्य प्रशिक्षण का पसंदीदा स्थल'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 September 2021 04:00:50 PM

inaugurated helipad at old goa

पणजी। केंद्रीय पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने ओल्ड गोवा में नवीनीकृत हेलीपैड का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस अवसर पर कहा कि गोवा न सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूपमें बल्कि एक अंतर्राष्ट्रीय स्थल के रूपमें प्रसिद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने इजरायल की सेना के साथ अपने अनुभवों का उल्लेख किया कि कैसे अनिवार्य सैन्य प्रशिक्षण के बाद इजरायली सेना के जवानों ने गोवा के प्राकृतिक सौंदर्य और किफायती होने के कारण इसे अपने पसंदीदा स्थल के रूपमें चुना। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र रोज़गार सृजित करने वाला एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और केंद्र सरकार गोवा में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हर संभव समर्थन दे रही है, जिससे ज्यादा संख्या में रोज़गार सृजित किए जा सकें।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि गोवा की आजादी के 60वें साल में पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय गोवा को पर्याप्त वित्तपोषण करेंगे और गोवा को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में शीर्ष पर्यटन स्थल बनाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनाया कि केंद्र सरकार हमेशा ही गोवा के नागरिकों के साथ है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने कहा कि 5 करोड़ रुपये के व्यय के साथ हेलीपैड का नवीनीकरण किया गया है और सरकारी व निजी क्षेत्र के लिए इसका अच्छा उपयोग किया जाएगा, इसका मुख्य जोर राज्य में पर्यटन को बढ़ाना है। हेलीपैड को स्वदेश दर्शन कोस्टल सर्किट थीम के तहत विकसित किया गया है। स्वदेश दर्शन स्कीम थीम-बेस्ड टूरिस्ट सर्किट्स के एकीकृत विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू की गई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
केंद्रीय क्षेत्र की इस योजना में पर्यटन क्षेत्र को रोज़गार सृजन के लिए एक प्रमुख इंजन के रूपमें स्थापित करने, आर्थिक विकास के लिए मुख्य बल बनाने, पर्यटन क्षेत्र को अपनी क्षमताओं का अहसास कराने में सक्षम बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के साथ तालमेल बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया आदि जैसी भारत सरकार की अन्य योजनाओं के साथ सामंजस्य कायम करने की कल्पना की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद नाइक और गोवा के उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर, विधायक और गोवा व भारत सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]