स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 1 October 2021 02:59:25 PM
मुंबई। इंडियन नेवी वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर में 1 से 5 अक्टूबर 2021 तक मुंबई में सबसे बड़ी इंट्रा-नेवी नौका दौड़ इंडियन नेवी सेलिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पश्चिमी नौसेना कमान, पूर्वी नौसेना कमान और दक्षिणी नौसेना कमान के पुरुष और महिला नौसैनिक भाग लेंगे। पांच दिन तक मुंबई बंदरगाह में प्रतिस्पर्धा करेंगे और नेविगेट करने में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। सात अलग-अलग श्रेणियों की नौकाओं में प्रतिस्पर्धा करते हुए 90 से अधिक प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे।
गौरतलब है कि नौकाओं की जे-24 श्रेणियों में टीम रेसिंग इन एंटरप्राइज और मैच रेसिंग की अवधारणा को प्रतिभागियों में नेतृत्व गुणों को बढ़ाने और उनमें नेतृत्व करने केलिए फिरसे प्रस्तुत किया जा रहा है। पांच अक्टूबर को इस प्रतियोगिता के समग्र चैंपियन की घोषणा की जाएगी। आईएनडब्ल्यूटीसी 1 अक्टूबर से 75 प्रतिभागियों की एक सेल परेड भी आयोजित करेगी। यह भारतीय नौसेना द्वारा भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष यानी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में से एक है।