स्वतंत्र आवाज़
word map

सैनिक अधिकारियों की चयन सूची जारी

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए चयनित उम्मीदवार पता करें

उम्‍मीदवार अपने विकल्‍प का भी कर सकते हैं चयन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 October 2021 06:25:43 PM

union public service commission

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2020 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के परिणामों के आधार पर जिन 192 उम्मीदवारों ने अक्‍तूबर 2021 से होने वाले 114वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (गैर-तकनीकी) पुरुषों केलिए और 28वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम केलिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में प्रवेश हेतु अंतिम रूपसे अर्हता प्राप्त कर ली है, उनकी सूचियां योग्यताक्रम में जारी कर दी गई हैं। अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें पहले इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्‍य अकादमी देहरादून, नौसेना अकादमी इझीमला केरल तथा वायुसेना अकादमी हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुशंसित किया गया था।
भारत सरकार की यथासूचित रिक्तियों की संख्या 114वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम पुरुषों केलिए 169 और 28वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर–तकनीकी) पाठ्यक्रम केलिए 17 है। इस योग्यता सूची को तैयार करते समय उम्मीदवारों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के परिणाम को ध्यान में नहीं रखा गया है। सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। इन उम्मीदवारों की जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता की जांच सेना मुख्यालय करेगा। उम्मीदवार परिणाम से संबंधित जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in से भी प्राप्त कर सकते हैं, तथापि उम्मीदवारों के अंक, अंतिम परिणाम घोषित होने के 15 दिन के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और ये 30 दिन की अवधि केलिए उपलब्ध रहेंगे।
उम्‍मीदवारों का ध्‍यान गैर-अनुशंसित उम्‍मीदवारों के संबंध में अंकों तथा अन्‍य विवरणों के सार्वजनिक प्रकटन की योजना की ओर भी आकर्षित किया जाता है, जिसका विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। ऐसे गैर-अनुशंसित उम्‍मीदवार, अपने अंक डाउनलोड करते समय अपने विकल्‍प का चयन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर में परीक्षा भवन के पास एक सुविधा काउंटर है। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या स्पष्‍टीकरण कार्यदिवसों में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूपसे अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 से प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]