स्वतंत्र आवाज़
word map

जम्मू-कश्मीर प्रगति की ओर बढ़ा-पर्यटन मंत्री

छह स्वदेश दर्शन योजना में जे&के केलिए सबसे अधिक आवंटन

अनंतनाग रफियाबाद अवंतीपोरा पहलगाम में पर्यटन परियोजनाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 October 2021 06:03:27 PM

kishan reddy reaffirmed the commitment towards the promotion j&k tourism

श्रीनगर। केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत सरकार के पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के एक भाग के रूपमें जम्मू एवं कश्मीर के हरवां में पंचायतीराज संस्थान के हितधारकों और आम लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने पर्यटन विकास संबंधी पहलों में भी भाग लिया और अनंतनाग, रफियाबाद, अवंतीपोरा एवं पहलगाम में कई पर्यटन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। किशन रेड्डी ने कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र श्रीनगर में पर्यटन विभाग जम्मू और कश्मीर के साथ केंद्र सरकार की समर्थित पर्यटन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर केलिए 6 स्वदेश दर्शन योजना में आवंटित की गई धनराशि 522.35 करोड़ रुपये है, जो अबतक स्वदेश दर्शन के लिए स्वीकृत की गई 5588.44 करोड़ रुपये की धनराशि का 10 प्रतिशत है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि पूरे भारत में राज्यस्तर पर जम्मू और कश्मीर के लिए स्वदेश दर्शन योजना में आवंटित धनराशि सबसे अधिक है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे ऐसी जगह जिसे पृथ्वी पर स्वर्ग कहा जाता है पर आकर खुश हैं, जो बर्फ से ढकी पहाड़ियों, शांत झीलों, खूबसूरत शिकारों आदि से भरी हुई है। जी किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग और निजी पर्यटन हितधारकों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने कोविड महामारी के कारण भारी नुकसान का सामना करनेवाले पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने टूर ट्रैवल ऑपरेटर्स, हाउस बोट के मालिकों, शिकारावालों, होटल व्यवसायियों आदि पर्यटन क्षेत्र में शामिल लोगों की उनके प्रशंसनीय पेशेवर नजरिए की प्रशंसा की। उन्हें जानकारी दी गई कि चालूवर्ष के दौरान 28 सितंबर 2021 तक महामारी की चुनौती के बावजूद जनवरी से अब तक 3.03 लाख पर्यटक कश्मीर का दौरा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनंतनाग, रफियाबाद, अवंतीपोरा और पहलगाम में परियोजनाओं से राज्य में पर्यटन का बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा, इससे आगे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे विभिन्न पर्यटन योजनाओं में तेजी लाएं और परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
जी किशन रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर में सरकारी स्कूलों के छात्रों से बातचीत की और उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किए, इन्हें गोल्फ क्लब ऑफ कश्मीर ने गोल्फ में प्रशिक्षित किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 के उन्मूलन से जम्मू-कश्मीर को बहुत सारे लाभ मिले हैं और नरेंद्र मोदी सरकार की सभी विकासात्मक और कल्याणकारी पहलों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर का विकास और समृद्धि है। जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारत सरकार के संगठित प्रयास जम्मू-कश्मीर को प्रगति केलिए प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने श्रीनगर में राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्रशासित प्रदेश की सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में 95% को टीका लगाया जा चुका है, यह विश्वास निर्माण की एक बड़ी पहल है और उन्होंने सहयोग और मदद केलिए सभी को धन्यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]