स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 8 December 2021 12:45:27 PM
भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने ओडिशा तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से वर्टिकल लॉंच शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह प्रक्षेपण बहुत कम ऊंचाई पर एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य के खिलाफ एक वर्टिकल लांचर से किया गया था। आईटीआर चांदीपुर में तैनात कई ट्रैकिंग उपकरणों का उपयोग करके तकनीकी मापदंडों केसाथ इस वाहन के उड़ान पथ की निगरानी की गई। सभी उप-प्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। भारतीय नौसेना के जहाजों से मिसाइल के भविष्य के प्रक्षेपण केलिए आवश्यक नियंत्रक, कनस्तरीकृत उड़ान वाहन, हथियार नियंत्रण प्रणाली आदि केसाथ वर्टिकल लॉंचर यूनिट सहित सभी हथियार प्रणाली घटकों के एकीकृत ऑपेरशन को मान्य करने केलिए इस प्रणाली का शुभारंभ किया गया।
परीक्षण प्रक्षेपण की निगरानी डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने की। पहला परीक्षण 22 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था और यह कॉन्फ़िगरेशन और एकीकृत ऑपेरशन के निरंतर प्रदर्शन को साबित करने केलिए पुष्टिकरण परीक्षण है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण केलिए डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और उद्योग को बधाई दी है और कहा हैकि यह प्रणाली हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने इसमें शामिल टीमों की सराहना की और कहाकि इससे भारतीय नौसेना के जहाजों पर हथियार प्रणाली के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।