स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 29 December 2021 02:21:32 PM
इंदौर। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने मेड इन इंडिया ऐप कू पर हिंदी प्रेम की प्रशंसा करते हुए आह्वान किया है कि अपनी मातृभाषा को प्रोत्साहित करने केलिए कू ऐप डाउनलोड कीजिए। मातृभाषा प्रमोशन केलिए विगत शुक्रवार को उनका एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वह लोगों से माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप कू को डाउनलोड करने की अपील कर रहे हैं। कू ऐप अबतक 20 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। वीडियो में कू ऐप की तस्वीर को हाथ में लिए वह कहते दिखाई पड़ रहे हैंकि यह मातृभाषा को बढ़ावा दे रहा है, इसलिए प्रत्येक भारतवासी इसे अवश्य डाउनलोड करे।
कू ऐप भारत में बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और इसे अपनाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल ही में कू ऐप ने 20 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार किया है। कू ऐप पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़ी हस्तियां सक्रिय हैं। यही नहीं देश के जानेमाने राजनेता, सामाजिक हस्तियां, खिलाड़ी, कलाकार, फिल्म अभिनेता, युवा, पत्रकार और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं कू ऐप पर सक्रिय हैं। कू ऐप पर ज्यादातर राष्ट्रवादी सामग्री और धर्मशास्त्रों के पेज दिखाई देते हैं। गौरतलब हैकि कू ऐप की उत्पत्ति का आशय भी फेसबुक, ट्वीटर आदि पर भारत विरोधी अभियान का सामना करने और विश्व समुदाय को भारत की समृद्धशाली भारतीय संस्कृति, यहां की विविधताओं और सद्भावनाओं को विश्व समुदाय से अवगत कराना है, इसलिए इसे ज्यादातर भारतीयों का समर्थन प्राप्त होता जा रहा है।