स्वतंत्र आवाज़
word map

सिंगापुर एयर शो-2022 में भाग लेगा तेजस

भारतीय वायुसेना की टुकड़ी सिंगापुर में चांगी हवाई अड्डे पहुंची

मलेशिया एवं दुबई में भी समान प्रकार के एयर शो में लिया है भाग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 February 2022 03:59:34 PM

tejas to participate in singapore air show-2022

सिंगापुर। भारतीय वायुसेना की एक 44 सदस्‍यीय टुकड़ी सिंगापुर एयर शो-2022 में भाग लेने केलिए सिंगापुर के चांगी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है। इस एयर शो का आयोजन 15 से 18 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। सिंगापुर एयर शो एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है, जो वैश्विक उड्डयन उद्योग को अपने उत्‍पादों को प्रदर्शित करने केलिए एक मंच उपलब्‍ध कराता है। भारतीय वायुसेना विश्‍वभर के प्रतिभागियों के साथ स्‍वदेशी तेजस एमके-1 एसी प्रस्‍तुत करेगी।
तेजस विमान अपनी उत्‍कृष्‍ट हैंडलिंग विशेषताओं और गतिशीलता को प्रदर्शित करते हुए नीची ऊंचाई के ऐरोबैटिक्‍स को प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर देगा। एयर शो में भारतीय वायुसेना की प्रतिभागिता भारत को तेजस विमान को प्रदर्शित करने एवं रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स और अन्‍य प्रतिभागी टुकडि़यों के साथ परस्‍पर संपर्क करने का अवसर प्रदान करती है। इससे पूर्व भारतीय वायुसेना ने स्‍वदेशी विमानों को प्रदर्शित करने और एरोबैटिक्‍स टीमों का निर्माण करने केलिए मलेशिया में एलआईएमए-2019 एवं दुबई एयर शो-2021 जैसे समान प्रकार के एयर शो में भाग लिया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]