स्वतंत्र आवाज़
word map

मैसी फ़र्ग्यूसन मैग्नाट्रैक महाराष्ट्र में लॉन्च

सीएमडी मल्लिका श्रीनिवासन ने भव्य समारोह में किया लॉन्च

'हैवीड्यूटी उपयोग और भारी वज़न की ढुलाई केलिए बेहतरीन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 April 2022 10:23:23 PM

massey ferguson magnatrack launched in maharashtra

मुंबई। विख्यात ट्रैक्टर निर्माता कंपनी मैसी फ़र्ग्यूसन टैफे-ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने कोल्हापुर में आज एक भव्य समारोह में क्रांतिकारी मैग्नाट्रैक सीरीज लॉन्च की है। ट्रैक्टर उद्योग में यह एक नया मापदंड माना जा रहा है। नया मैसी फ़र्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक 50 एचपी रेंज में आता है और मैग्नाट्रैक सीरीज में पहला ट्रैक्टर है। मैग्नाट्रैक सीरीज विश्वस्तरीय स्टाइल, उन्नत तकनीक, बेजोड़ शक्ति तथा कम परिचालन लागत केसाथ अविश्वनीय परफारमेंस और उपयोगिता प्रदान करती है। यह ट्रैक्टर रेंज भारी ढुलाई के लिए सर्वोत्तम और असाधारण मानी जा रही है। टैफे की सीएमडी मल्लिका श्रीनिवासन ने मैग्नाट्रैक सीरीज़ लॉन्च करते हुए कहा हैकि 60 से अधिक वर्षों से टैफे और मैसी फ़र्ग्यूसन ब्रांड ने महाराष्ट्र के किसानों के साथ गहरा और मजबूत संबंध स्थापित किया है। महाराष्ट्र के किसान काफी प्रगतिशील हैं, जो उत्पादकता बढ़ाने और अपने कृषि कार्यों से उन्नत मूल्य प्राप्त करने केलिए तेजीसे नई-नई तकनीकें अपना रहे हैं। उन्होंने कहाकि किसानों की आरामदायक कार्यक्षमता, ताक़त एवं स्टाइलिश जैसी प्रमुख आकांक्षाओं को पूरा करने केलिए हम भारत की गन्ना राजधानी कोल्हापुर में प्रीमियम हेवीड्यूटी हॉलेज ट्रैक्टर-मैग्नाट्रैक पेश करते हुए स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मल्लिका श्रीनिवासन ने बताया कि उच्चतर मैग्नाटॉर्क इंजन के साथ बना यह प्रीमियम ढुलाई वाला विशेष ट्रैक्टर अधिकतम टॉर्क और उच्च ईंधन दक्षता प्रदान करता है, यह अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 200 एनएम टॉर्क के साथ सड़क या कच्चे रास्तों, खेतों में हर स्थिति में भारी ट्रॉलियों को आसानी से खींच सकता है। उन्होंने बताया कि इसके इंजन और ट्रांस्मिशन को सड़क पर उच्चगति केसाथ असाधारण उत्पादकता केलिए अच्छी तरह से सुसंगत किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप यह ट्रैक्टर तेज़ी से ढुलाई और ईंधन की बेजोड़ बचत प्रदान करता है। उन्होंने मीडिया से कहाकि विश्वस्तरीय स्टाइलिंग और डिज़ाइन, मैग्नाट्रैक श्रृंखला को ट्रैक्टर का बॉस बनाते हैं। विशिष्ट रूपसे निर्मित मैग्ना स्टाइलिंग में अत्याधुनिक फीचर्स हैं जिनमें शामिल है-वन-टच फ्रंट ओपनिंग सिस्टम के साथ एक सिंगल-पीस एयरोडायनामिक बॉनेट। उन्होंने बताया कि इसका विशाल प्लेटफॉर्म, स्टाइलिश लुक, आधुनिक स्टीयरिंग व्हील और एडजस्टेबल सीट, संचालन सुविधा के मानकों को चिह्नित करते हैं, ट्रैक्टर इंडस्ट्री में पहली बार मैसी फ़र्ग्यूसन 8055 में रात के दौरान बेहतर रोशनी प्रदान करने के लिए ट्राई-एलईडी के साथ शक्तिशाली प्रोजेक्टर हेडलैम्प मौजूद हैं।
मल्लिका श्रीनिवासन का कहना हैकि गन्ना ढुलाई, निर्माण सामग्री और हेवीड्यूटी ढुलाई केलिए सबसे उपयुक्त मैग्नाट्रैक सीरीज विविध किस्म के कृषि संबंधित कार्यों केलिए भी उपयुक्त है, जिसमें रिवर्सिबल मोल्डबोर्ड प्लो (आरएमबी), रोटावेटर, पोस्ट-होल डिगर, थ्रेशर और बेलर जैसे नए कृषियंत्र भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मैग्नाट्रैक का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, खेतों के बांध और उबड़-खाबड़ सड़कों को आसानी से पार करने में ट्रैक्टर की मदद करता है, इसका लंबा व्हीलबेस स्थिरता सुनिश्चित करता है और भारी वज़न खींचते समय फ्रंट लिफ्टिंग को रोकता है। मल्लिका श्रीनिवासन ने बताया कि ऊंचा पीटीओ प्लेसमेंट विविध प्रकार के पीटीओ संचालित उपकरणों केसाथ बेजोड़ परफॉरमेंस देता है, मैक्स ओआईबी तेल में डूबे हुए ब्रेक और रेडिएटर एवं साइलेंसर पर बने सेफ्टी गार्ड मैग्नाट्रैक को अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रैक्टर बनाते हैं। उन्होंने बताया कि मैग्नाट्रैक के उपयुक्त और बिल्कुल नए फीचर्स उन्नत तकनीक और सहज अनुभव प्रदान करते हैं, जो भारतीय जमीन के अनुकूल हैं।
दस हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर के साथ टैफे भारत के ट्रैक्टरों के प्रमुख निर्यातकों में से एक है। करीब 180,000 से अधिक ट्रैक्टरों की वार्षिक बिक्री के साथ टैफे संख्या के आधार पर दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है। टैफे एयर-कूल्ड और वाटर-कूल्ड प्लेटफॉर्म, दोनों में ट्रैक्टरों का निर्माण करता है और उन्हें अपने चार प्रतिष्ठित ब्रांड-मैसी फ़र्ग्यूसन, टैफे, आयशर और हालही में एक्वायर किए गए सर्बियाई ट्रैक्टर और कृषि उपकरण ब्रांड इंदस्त्रिजा मसीना-ई-ट्रैकोत्रा (आइएमटी) के अंतर्गत उनकी बिक्री करता है। कंपनी का कहना हैकि अपनी गुणवत्ता और निर्भरता केलिए प्रशंसित टैफे के उत्पाद और सेवाएं दुनियाभर में 100 से अधिक देशों में मौजूद हैं, जिनमें यूरोप और अमेरिका के विकसित देश भी शामिल हैं। ट्रैक्टर और फार्म मशीनरी के अलावा टैफे डीजल इंजन, साइलेंट जेनसेट, एग्रो इंजन, बैटरी, हाइड्रोलिक पंप और सिलेंडर, गियर और ट्रांस्मिशन कॉम्पोनेंट बनाता है तथा वाहन फ्रैंचाइज़ी और प्लांटेशन में व्यावसायिक रुचि रखता है।
हालही में टैफे के विभिन्न मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स ने जापान इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट मेंटेनेंस से कई टीपीएम एक्सीलेंस अवार्ड्स प्राप्त किए हैं और इसके साथ ही टीपीएम उत्कृष्टता केलिए कई अन्य क्षेत्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं। टैफे 2018 में फ्रॉस्ट एंड सुलिवन ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग लीडरशिप अवार्ड जीतने वाला पहला भारतीय ट्रैक्टर निर्माता बना, जिसे एंटरप्राइज इंटीग्रेशन एंड टेक्नोलॉजी लीडरशिप अवार्ड और दो सप्लाई चेन लीडरशिप अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इंजीनियरिंग निर्यात में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए टैफे को भारत के 40वें इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रमोशनकाउंसिल-सदर्न रीजन अवार्ड्स (2015-16) में स्टार परफॉर्मर-लार्ज एंटरप्राइज केलिए लगातार 21वीं बार नामित किया गया है। टैफे को टोयोटा मोटर कंपनी, जापान से गुणवत्ता आपूर्ति के लिए रीजनल कंट्रिब्यूटर अवार्ड और 2013 में अपनी सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेशन केलिए दूसरे एशिया मैन्यूफैचरिंग सप्लाई चेन समिट में मैन्यूफैक्चरिंग सप्लाई चेन ऑपरेशनल एक्सिलेंस-ऑटोमोबाइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]