स्वतंत्र आवाज़
word map

स्टार्ट-अप कंपनियों ने जीते ईवाई अवार्ड

भारत के युवाओं ने देशको दुनिया में शीर्ष 3 पर पहुंचाया

फाल्गुनी नायर को ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 April 2022 12:36:11 PM

minister presents ey entrepreneur of the year award 2021 to falguni nayar

मुंबई। केंद्रीय पर्यावरण और श्रम एवं रोज़गार मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार की रात नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर को ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 प्रदान किया, जिन्होंने ईंट और मोर्टार उद्योग को हटाकर यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप का निर्माण किया है और सौंदर्य उत्पादों को बेचने केलिए डिजिटल मार्ग अपनाया है। फाल्गुनी नायर अब जून-2022 में ईवाई वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुंबई में एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहाकि यह देखकर बहुत अच्छा लगाकि इस साल ईवाई अवार्ड्स में 1.87 लाख करोड़ रुपये के संयुक्त राजस्व केसाथ 21 स्टार्ट-अप कंपनियां हैं, जो पुरस्कार जीतने के अंतिम दौर में पहुंचीं। उन्होंने कहाकि ये कंपनियां सामूहिक रूपसे 2.6 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार दिए हुए हैं और यह देश की उद्यमशीलता की प्रतिभा का प्रमाण है।
केंद्रीय मंत्री ने भारत में स्टार्ट-अप क्षेत्रके विकास पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जनसांख्यिकीय लाभांश और स्टार्ट-अप प्रणाली को सक्षम करने वाली सरकार की पहलों का लाभ उठाते हुए भारत के युवाओं ने देशको दुनियाभर में शीर्ष 3 स्थान पर पहुंचा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में 94 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं। गौरतलब हैकि यूनिकॉर्न वो निजी स्टार्ट-अप है, जिसकी कुल संपत्ति का मूल्यांकन एक अरब डॉलर से पार कर गया हो, जिसकी संपत्ति का कुल मूल्यांकन लगभग 320 अरब अमेरिकी डॉलर है। भूपेंद्र यादव ने कहाकि अनिश्चितता के समय में भारतीय उद्यमियों ने मजबूत लचीलापन और कोविड-19 महामारी के दौरान हुए बदलावों और चुनौतियों को अपनाने की अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन जारी रखा है।
भूपेंद्र यादव ने कहाकि कार्यक्रम के प्रमुख क्षेत्रों मेसे एक महिला उद्यमियों की भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार ने 5जी के माध्यम से डिजिटल समावेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं बुनियादी ढांचे जैसी प्रौद्योगिकियों में निवेश केसाथ जो डिजिटल इको-सिस्टम बनाया है, वह देशभर में उद्यमिता के विकास को मजबूत करता रहेगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने भी 9 अन्य श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो के ग्रुप चेयरमैन एएम नाइक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। विजेताओं का चयन प्रख्यात बैंकर केवी कामथ की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय जूरी ने किया है। ईवाई एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स की शुरुआत 1999 में भारत में उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाने और सफल भारतीय उद्यमियों की प्रेरक कहानियों को साझा करने के उद्देश्य से की गई थी।
भारत सरकार स्टार्ट-अप इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, ईबिज पोर्टल, न्यूजेन इनोवेशन और उद्यमशीलता विकास केंद्र जैसी विभिन्न योजनाओं केसाथ देश में नवाचार और उद्यमिता विकास का सक्रिय रूपसे मदद कर रही है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 633 जिलों में फैले 55 उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक स्टार्ट-अप को मान्यता दी है, जिन्होंने 2016 से 6 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार ने एमएसएमई के कारोबार को बढ़ाने केलिए 6000 करोड़ रुपये के आरएएमपी (एमएसएमई के प्रदर्शन में विकास और उन्नयन) कार्यक्रम की घोषणा की है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]