स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 April 2022 03:14:31 PM
शिमला। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के नागचला में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण केलिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नीति के तहत मंडी के नागचला में हवाई अड्डे को विकसित किया जा रहा है, इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण केबीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी का गठन किया गया है। इस हवाईअड्डे केलिए लगभग 515 एकड़ अनुमानित भूमि की जरूरत है, साथही इस परियोजना पर भूमि की लागत को छोड़कर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूबिना अली, हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव रामसुभाग सिंह, हिमाचल प्रदेश सरकार के पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव देवेश कुमार, हिमाचल प्रदेश सरकार के एटीडीओ दिनेश गुलेरिया, एएआई के सदस्य (नियोजन) एके पाठक, सदस्य (वित्त) के विनायक राव, एएआई के सदस्य एम सुरेश और ईडी (जेवीसी/पीपीपी) वी विद्या समझौते के अवसर पर उपस्थित थीं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मौके पर कहाकि हम हिमाचल प्रदेश की जनता को सुदूर क्षेत्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करने केलिए प्रतिबद्ध हैं, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हम हिमाचल प्रदेश में नए विमानन अवसंरचना केसाथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को उन्नत कर रहे हैं, चाहे वह मंडी में नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का निर्माण हो या मौजूदा हवाईअड्डों पर रनवे के विस्तार केलिए अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण हो। उन्होंने कहाकि हम इस क्षेत्र के आर्थिक विकास केलिए नागरिक उड्डयन को एक अगुआ के रूपमें विकसित करने केलिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बतायाकि हिमाचल प्रदेश में 3 हवाईअड्डे शिमला, कुल्लू व कांगड़ा और 5 हेलीपोर्ट यानी कांगनीधार, शिमला, रामपुर, बद्दी और एसएएसई (मनाली) को विकसित किया जा चुका है या इनका निर्माण किया जा रहा है, इनका काम पूरा होने केबाद राज्य के पर्यटन उद्योग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा।