स्वतंत्र आवाज़
word map

सेनाध्यक्ष ने देखी लद्दाख में सैनिक तैयारियां

मौजूदा सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

नागरिक सैन्य सहयोग और विकास गतिविधियों पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 May 2022 01:31:07 PM

army chief saw military preparations in ladakh

लेह/ लद्दाख। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना की बागडोर संभालने केबाद लद्दाख क्षेत्र की अपनी पहली तीन दिवसीय यात्रा पर लेह पहुंचे। इस मौके पर सेना प्रमुख को देश की सीमा पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया। सेना प्रमुख का विशेषकर पूर्वी लद्दाख पर ख़ास ध्यान था। इस बात का विशेष उल्लेख किया गयाकि सैन्य क्षमता उच्चस्तर बनाए रखते हुए सैन्यबलों ने उच्चस्तरीय अभियानगत तत्परता बनाए रखी हुई है। गौरतलब हैकि जनरल मनोज पांडे मौजूदा सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने केलिए लद्दाख सेक्टर के दौरे पर हैं।
थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता केसाथ केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर आरके माथुर से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में नागरिक सैन्य सहयोग और विकास गतिविधियों में भारतीय सेना की भूमिका से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। थलसेना प्रमुख ने पूर्वी लद्दाख में अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया और दुनिया के सबसे कठिन और दुर्गम इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों केसाथ बातचीत की। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]